504
views
views

सीधा सवाल। राशमी। यहां राजीव गांधी सेवा केंद्र पर कृषि विभाग की ओर से दो दिवसीय कृषक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
राशमी एफपीओ के माध्यम से नेशनल मिशन ऑन ऐडिबल ऑयल सीड योजनान्तर्गत आयोजित प्रशिक्षण में कृषि विज्ञान केंद्र चित्तौड़गढ़ के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. रतन लाल सोलंकी ने तिलहनी फसलो में पोषक तत्व प्रबंधन, मृदा स्वास्थ्य कार्ड का महत्व, तिलहन फसलो में जिप्सम प्रयोग का महत्व एवं प्राकृतिक खेती के फायदो के बारे में जानकारी दी। सहायक कृषि अधिकारी हीरालाल वैष्णव ने कृषकों को आगामी रबी की तिलहनी फसलो की बुवाई से पूर्व खेत तैयारी, बीज उपचार, फसल की किस्मे, खाद एवं उर्वरक प्रबंधन, फसलों के प्रमुख रोग, कीट एवं उनका नियंत्रण, खरपतवार नियंत्रण के बारे में बताया। वीसीपी रतन लाल कीर ने किसानो को नेशनल मिशन ऑन ऐडिबल ऑयल सीड योजना में होने वाले फायदो के बारे में जानकारी दी। प्रशिक्षण में एआरओ नाना लाल माली, सहायक कृषि अधिकारी बद्री लाल लोहार, सेवानिवृत्ति सहायक कृषि अधिकारी लालू राम वैष्णव, पशु चिकित्सा विभाग से शंकर लाल जोशी, कोटवा एग्री साइंस प्रतिनिधि पप्पू लाल माली, इफको से गोविंद सुखवाल ने वार्ताएं दी। प्रशिक्षण में अजा, जजा वर्ग के 60 किसानों ने हिस्सा लिया। इस दौरान एफपीओ कोषाध्यक्ष माया कीर, स्थानीय कृषि पर्यवेक्षक मुकेश कच्छावा, मुकेश तेली, रेखा जाटोलिया, पुखराज कुमावत, मनोज जांगिड़, सुरेश सांसी, अमन बिश्नोई, एलआरपी प्रहलाद प्रजापत, एफपीओ जीपी मनोहरी खटीक, ममता रेगर भी उपस्थित रहे।