588
views
views

सीधा सवाल। राशमी। कस्बे की पहाड़ियों सहित पास के गांवों में पिछले एक साल से उत्पात मचा रहे पैंथर को पकड़ने के लिए शुक्रवार को वन विभाग ने पिंजरा लगा दिया। पैंथर करीब एक वर्ष से कस्बे सहित पास के गांवो में कई जीवों का शिकार कर चुका है। गत दो-तीन दिन से पैंथर दिन के समय भी वन क्षेत्र से निकालकर कस्बे के पहाड़ी की तलहटी में चंद्र सागर स्टेडियम में विचरण कर रहा था। इस दौरान उसने एक गाय का शिकार करने का भी प्रयास किया लोगो ने पीछा किया तो भाग निकला। पैंथर की इस हलचल से लोगों में भय व्याप्त हो गया ।ग्रामीणों की सूचना पर शुक्रवार को क्षेत्रीय वन अधिकारी सुरेश चौधरी, वनपाल नाका प्रभारी सुशीला सुखवाल, वनरक्षक रामनिवास टीम सहित राशमी पहुंचे। वन विभाग की टीम चंद्र सागर स्टेडियम पहुंची। टीम ने पहाड़ी पर भी पैंथर को काफी तलाश किया। लेकिन वन्य जीव का पता नहीं चला। टीम ने स्टेडियम के निकट पिंजरा लगाया। इस दौरान जीएसएस अध्यक्ष सुनील कुमार रांका, वार्ड पंच दिनेश सेन,पुखराज खटीक,राधेश्याम माली,प्रभु लाल रेगर सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।