819
views
views

सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा। कोतवाली थाना पुलिस ने शुक्रवार को एमपी बॉर्डर पर जलिया चैक पोस्ट पर नाकाबंदी के दौरान एक ईनोवा क्रिस्टा कार से 166 किलो 970 ग्राम अवैध अफीम डोडा चुरा, 90 ग्राम अवैध अफीम जब्त कर पायलेटिंग करतेे हुए क्रेटा कार को जब्त किया है। पुलिस ने मामले में बीकानेर जिले के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम व धरपकड़ कार्यवाही के तहत एएसपी सरिता सिह में मार्गदर्शन व डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्रीलाल राव के सुपरविजन में थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा रामसुमेर मीणा पुलिस निरीक्षक व पुलिस जाप्ता हैड कानि हरविन्द्र सिंह, कानि. रणजीत, रामकेश, रणजीत जाखड एवं विजय सिंह, हेमन्त कुमार, बहादुर सिंह द्वारा शुक्रवार को जलिया चैक पोस्ट हाईवे रोड पर नाकाबन्दी की जा रही थी। नाकाबंदी के दौरान नीमच कि तरफ से एक क्रेटा कार आई जिसमें दो व्यक्ति सवार थे, जिन्हें संदिग्ध होने पर रुकवाकर नामपता पूछा गया। इसी दौरान एक ईनोवा क्रिस्टा कार को रुकवाकर चेक किया गया तो उसमें काले रंग के 09 प्लास्टिक के कट्टो मे कुल 166 किलो 970 ग्राम अवैध अफीम डोडा चुरा एंव एक प्लास्टिक की थैली मे भरी अफीम कुल 90 ग्राम पाई गई। ईनोवा क्रिस्टा कार में भरे अवैध डोडाचूरा व अफीम को तथा पायलेटिंग कर रही क्रेटा कार को जब्त कर पायलेटिंग कर रहे आरोपी बीकानेर जिले के नाल थानांतर्गत करमीसर निवासी अशोक कुमार पुत्र द्वारकाराम जाट व उसका साथी बीकानेर जिले के मुक्ताप्रसाद थानांतर्गत बंगला नगर बीकानेर निवासी ओमप्रकाश पुत्र बजरंग लाल सुथार तथा अवैध डोडाचूरा से भरी कार के चालक बीकानेर जिले के रणजीतपुरा थानांतर्गत घोडु निवासी श्रवण विश्नोई पुत्र पाबुराम विश्नोई को गिरफ्तार किया गया है। गिरफतार आरोपियों के विरूद्व में एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण पंजीबद्व कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।