798
views
views

सीधा सवाल। बस्सी। राजकीय कन्या महाविद्यालय बस्सी में हिंदी दिवस पर अनेक कार्यकमों का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. मनीषा बटवाल ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए हिंदी दिवस पर सभी को बधाई दी। प्राचार्य ने बताया कि इस अवसर पर कविता पाठ में पार्वती रेगर, ज्योति कंवर, मुस्कान मुसुरी, पुष्पा बैरवा, ममता मीणा, कविता कंवर राठौड, आरती चैहान, रवीना मीणा ने तथा पत्रवाचन में परी नरूका, सुमित्रा, टीना मीणा ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. कुसुम टेपण ने किया। छात्राओं को संबोधित करते हुए डॉ. कुसुम ने कहा कि भारत में बहुत सी भाषाए बोली जाती है किंतु हिंदी हमारे भारत की पहचान है हिंदी में ही हमारी भारतीय सभ्यता व संस्कृति की झलक दिखाई देती है। कार्यक्रम में जुल्फीकार अली कुरैशी, सत्यनारायण उपाध्याय भी उपस्थित रहे अंत में ज्योति कंवर ने सबको धन्यवाद ज्ञापित किया