231
views
views

सीधा सवाल। चिकारड़ा। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की जिला इकाई मेरा युवा भारत (माय भारत) तथा मेरा युवा भारत से समृद्ध डूंगला युथ क्लब मदर टैरेसा महिला मंडल द्वारा हिंदी दिवस के अवसर पर कई विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जानकारी में यूथ क्लब मदर टैरेसा महिला मंडल की अध्यक्षता श्वेता सामर ने बताया कि कार्यक्रम के आयोजन क्रमशः राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चिकारडा, भाटोली बागरियान, किशन करेरी , डूंगला के मॉडल स्कूल में आयोजित हुआ। जिसमें विभिन्न प्रतियोगिता के आयोजन हुए । आयोजन में प्रश्नोत्तरी, कविता, रंगोली, निबंध, पोस्टर ,संगीत आदि थे। प्रतियोगिता कार्यक्रम के अतिथि के रूप में क्रमशः प्रधानाचार्य बाबू लाल बैरवा, वाइस प्रिंसिपल भूपेंद्र रेगर, संतोष कुमार मीणा , प्रधानाचार्य भगा लाल मेघवाल, श्रवण प्रजापत थे। कार्यक्रम के दौरान अर्जुन सिंह चौहान ने बताया कि 14 सितंबर 1949 को भारतीय संविधान सभा ने हिंदी को भारत की राजभाषा के रूप में स्वीकार किया था। तभी से यह दिन हर वर्ष हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। हिन्दी न केवल एक भाषा है, बल्कि यह हमारे संस्कृति, इतिहास और एकता की पहचान भी है। यह देश के विभिन्न भागों को जोड़ने का कार्य करती है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बालक बालिकाओं में प्रथम द्वितीय तृतीय को प्रमाण पत्र के साथ पारितोषिक दिया गया। जिसमें क्रमशः प्रथम पीनू गाडरी, द्वितीय ममता जटिया, तृतीय सोनम मेंनारिया तो प्रथम, सुमन गुर्जर, द्वितीय चंदा जाट , तृतीय तारा मेघवाल, प्रथम उर्वशी तेली, द्वितीय अवनी चौधरी, तृतीय फरहत खान, रहे। सामर ने बताया कि 40 दर्जन से अधिक विद्यार्थियों ने आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर विद्यालय के बाबूलाल गढ़वाल, कुसुम नंदावत , अनिल कुमार, अरुण दाधीच, पर्वत सिंह, अध्यापिका कीर्ति , शोभा , सहित स्टाफ उपस्थित रहे। संचालन अश्विन दक ने किया।