693
views
views

सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा। कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने 12.9 ग्राम अवैध एमडीएमए (मौली) पाउडर के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पाउडर को बेचने के लिए खड़ा था।
जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ की रोकथाम व धरपकड़ कार्यवाही हेतु जिले के समस्त थानाधिकारियों को निर्देश दिए गए। इसी दौरान शनिवार को पुलिस को सूचना मिली कि अम्बानगर जाने वाले रोड पर दशहरा मैदान मे रामलीला रंग मंच के पास रोड के किनारे पर एक जवान उम्र का लडका अवैध संदिग्ध वस्तु बेचने की फिराक मे खडा हुआ है। इसी क्रम में एएसपी सरिता सिह के मार्गदर्शन व डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्रीलाल राव के सुपरविजन में थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेड़ा रामसुमेर मीणा पुलिस निरीक्षक व पुलिस जाप्ता एएसआई अम्बालाल, कानि. ज्ञानप्रकाश, रणजीत, राकेश, रणजीत व शीशपाल द्वारा सुचना के आधार पर अम्बानगर जाने वाले रोड पर दशहरा मैदान मे रामलीला रंग मंच के पास रोड के किनारे पहुॅच आरोपी 27 वर्षीय फारूख मेव उर्फ छोटा पुत्र शौकत खा मेव निवासी डाक बंगला रोड टोक मौहल्ला कैची चौराया निम्बाहेडा पुलिस थाना कोतवाली निम्बाहेडा के कब्जे से 12.9 ग्राम अवैध एमडीएमए (मौली) पाउडर को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया।