462
views
views

सीधा सवाल। बेगूं। उपखंड क्षेत्र में संचालित नितिन स्पिनर्स में शनिवार को कार्य के दौरान श्रमिक पर कॉटन की गांठ गिरने से घायल श्रमिक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था। इधर मुआवजे की मांग को लेकर 7 घंटे से अधिक समय तक चले प्रदर्शन के बाद परिजनों और संस्थान के बीच सहमति के बाद रविवार को मृतक के शव का जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। जानकारी के अनुसार बेगूं उपखंड क्षेत्र में संचालित नितिन स्पिनर्स में शनिवार को कार्य के दौरान श्रमिक मोहन मीणा निवासी धाकड़खेड़ी पर कॉटन की गांठ गिर गई, जिससे मोहन मीणा अचेत हो गया, जिसे तत्काल कंपनी की एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। उपचार के दौरान मोहन मीणा ने दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना पर मृतक के गांव से परिजन और बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने कंपनी गेट पर एकत्रित होकर मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू किया। सूचना पर एसडीएम अंकित सामरिया, बेगूं डीएसपी अंजलि सिंह नायब तहसीलदार विष्णुलाल यादव, बेगूं थानाधिकारी शिवलाल मीणा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों और संस्थान के अधिकारियों की बीच समझाइश के प्रयास शुरू किए। रात्रि करीब 10 बजे परिजनों और संस्थान के बीच परिवार को आर्थिक सहायता, मृतक की पत्नी को आजीवन पेंशन, मृतक के 2 बच्चों को बालिग होने तक पेंशन और यदि परिवार से कोई व्यक्ति कंपनी में काम करना चाहे तो उसे नौकरी देने की बात पर सहमति बनी। सहमति के बाद रविवार सुबह बेगूं पुलिस थाने से एएसआई प्यारेलाल जिला चिकित्सालय की मोर्चरी पर पहुंचे, जहां परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम सहित आवश्यक कार्यवाही कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।