63
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले की सभी नगरीय निकायों में शहरी सेवा शिविर-2025 का आयोजन 17 सितम्बर से 17 अक्टूबर तक किया जाएगा। जिला कलक्टर आलोक रंजन ने शिविरों के सफल संचालन के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
जिला कलक्टर ने बताया कि शिविरों का उद्देश्य आमजन की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करना तथा सरकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ लोगों तक पहुँचाना है। इसके तहत शिविरों में साफ-सफाई, सड़क एवं निर्माण कार्य, स्ट्रीट लाइट मरम्मत एवं स्थापना, निराश्रित पशुओं की पकड़, पेंशन एवं प्रमाण-पत्र जारी करना, भूमि शाखा से संबंधित कार्यों का निस्तारण, तथा केन्द्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं का लाभ दिलाना जैसे कार्य प्राथमिकता से किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि शिविरों की व्यापक प्रचार-प्रसार की व्यवस्था की जाएगी ताकि अधिक से अधिक नागरिक इसमें भाग ले सकें। प्रत्येक वार्ड में सर्वे टीम बनाकर समस्याओं का चिन्हीकरण किया जाएगा और प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा।
शिविरों में नागरिकों की सुविधा हेतु हेल्पडेस्क, पेयजल, बैठने की व्यवस्था, सुलभ शौचालय, ई-मित्र काउंटर, पंजीयन कियोस्क, हाई-स्पीड इंटरनेट, कम्प्यूटर एवं प्रिंटर की सुविधा उपलब्ध रहेगी। साथ ही सभी आवेदनों का उसी दिन ऑनलाइन पंजीकरण एवं समयबद्ध निस्तारण किया जाएगा।
जिला कलक्टर रंजन ने बताया कि शिविरों में प्राप्त आवेदनों पर स्वीकृतियाँ एवं लाभ मौके पर ही वितरित किए जाएंगे। शिविरों में भाग लेने वाले विभाग अपने-अपने काउंटर व बैनरों के साथ उपस्थित रहेंगे।
उन्होंने शहरी सेवा शिविर 2025 के सम्पूर्ण पर्यवेक्षण हेतु विनोद कुमार मल्होत्रा, अतिरिक्त जिला कलक्टर रावतभाटा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।