1659
views
views
सीधा सवाल। बिनोता। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धोलिया में दशोरा परिवार की बसंती बाई, मोतीलाल-सूरज बाई ,संतोषकुमार-राधादेवी ललित कुमार-संतोषीदेवी, रतनलाल -जमनादेवी, रमेशचंद्र,दिव्या दीपक कुञ्ज ईशान जिया,सहित दशोरा परिवार ने स्वर्गीय कानु-स्वर्गीय गेंदीबाई की पुण्य स्मृति में लोहे के पांच टेबल स्टूल के सेट प्रधानाचार्य डॉक्टर हीरालाल लुहार की उपस्थिति में विद्यार्थी हित में भेंट किएं। जिनकी लागत करीब आठ हजार रुपये है। उक्त अवसर पर विद्यालय के कार्मिक नीतु कुमारी विकास मीणा शिवलाल सालवी तोलारामचौधरी मीना देवी लोहार दामोदर लाल मीणा भेरूलाल मीणा शबनम शेख,मोगा लाल मीणा, बनवारीलाल मीणा प्रकाश चौधरी गौतम मीणा कैलाश चंद्र मीणा कालुराम मीणा देवीलाल मीणा सहित विद्यार्थी,दशोरा परिवार के परिजन मौजूद रहे। दशोरा परिवार के दानदाताओं का विद्यालय परिवार ने उपरणा द्वारा सम्मान किया। दानदाता भामाशाह का प्रधानाचार्य डॉक्टर हीरालाल लुहार ने सहयोग पर आभार जताया।