1743
views
views
सीधा सवाल। कपासन। विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष दिलीप बारेगामा ने बताया कि कपासन के सांवरिया रिसॉर्ट में आयोजित प्रांत आयाम बैठक के दौरान विश्व हिंदू परिषद चित्तौड़ प्रांत द्वारा एक प्रेस वार्ता कर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा एवं सरकार का राजस्थान में धर्मांतरण विरोधी विधेयक पारित करने पर आभार व्यक्त किया गया। विश्व हिंदू परिषद के प्रांत अध्यक्ष प्रताप सिंह नागदा के अनुसार वीएचपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार व राजस्थान के संगठन मंत्री राजाराम के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर राज्य में जबरन धर्म परिवर्तन की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जताते हुए एक कठोर कानून बनाने का महत्वपूर्ण निर्णय इसी विधानसभा सत्र में किया गया। उन्होंने बताया कि वीएचपी इस कानून को बनाने हेतु काफी लंबे समय से प्रयासरत थी। वीएचपी प्रांत सह मंत्री सुंदर लाल कटारिया ने बताया कि आदिवासी एवं जनजातीय क्षेत्रों में धर्म परिवर्तन का काम लंबे समय से संचालित हैं।इस कानून के लागू होने का मुख्य असर ऐसे क्षेत्रों में विशेष रूप से देखने को मिलेगा। इस कानून से आदिवासी और जनजाति समाज सनातन वैदिक धर्म की मुख्य धारा से जुड़ा रहेगा। प्रांत मंत्री कौशल गौड़ ने सभी लोकतंत्र के चौथे स्तंभ कहे जाने वाले मीडिया कर्मियों से धर्मांतरण विरोधी शक्तियों को नेस्तनाबूत करने वाले विषयों को प्रकाशित करने एवं घर घर तक समाचार पत्र के माध्यम से उक्त कानून की महता को प्रकाशित करने का आग्रह किया। प्रेस वार्ता का संचालन वीएचपी के विभाग मंत्री विश्वनाथ टांक ने किया। एवं पत्रकारों का आभार जिलाध्यक्ष किशन पिछोलिया ने व्यक्त किया। इस अवसर पर विहिप प्रांत सह मंत्री युधिष्ठिर हाड़ा,जिला मंत्री चंद्रशेखर सोनी,बजरंग दल जिला सह संयोजक रोहित सिंह राजपूत,प्रखंड अध्यक्ष मुकेश जागेटिया आदि उपस्थित रहे।