840
views
views
सीधा सवाल। बिनोता। शताब्दी वर्ष अभ्युदय पथ संचलन 17 सितम्बर को बिनोता में खाकलदेव मन्दिर धर्मशाला से सभी स्वयंसेवक घोष के साथ चार बजे एकत्रीकरण के पश्चात पाॅंच बजे संचलन के रूप में प्रचल होगा । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवको द्वारा पूर्ण गणवेश में दण्ड के साथ संघ की रीति नीति के अनुसार कदमताल मिलाते हुए अभ्युदय पथसंचलन निकलेगा ।पथ संचलन खाकलदेव मन्दिर की धर्मशाला के मुख्यद्वार से बिनोता की बड़ी बावड़ी होलीथड़ा नाहरसिंह माताजी मंदिर किड्स हेवन स्कूल मार्ग सदर बाजार चारभुजा जी मंदिर से पुराना बस स्टेंड पोस्ट ऑफिस बस स्टेंड से बड़ीसादड़ी मार्ग झुमरी तलाई सड़क मार्ग से पुनः नई आबादी के पास वाले निम्बाहेड़ा मार्ग से पुनः बस स्टेंड जंवाईपुरा मोहल्ला होते हुएं शीतला माता मंदिर कुमावत समाज के मंदिर
खाकलदेव मंदिर से भामादोह, मार्ग होते हुएं पुनः होली थडा बावड़ी चौराहा से खाकलदेव मंदिर की सराय में पहुँचेगा
पथ संचलन कार्यक्रम को लेकर निंबाहेड़ा सदर पुलिस थाने के सी आई संजय शर्मांके निर्देश पर बिनोता पुलिस चौकी प्रभारी प्रदीप जांगिड़, बीट इंचार्ज दिनेश कुमार सहित चौकी की नारायण लाल नाहर सिंह ने पथ संचलन निकलने वाले रूट मार्ग को देखा इसके अलावा रानिखेड़ा 20 सितंबर सांय 6 बजे,
लसड़ावन 21 सितंबर दोपहर 2 बजे , बाडी 21 सितंबर दोपहर 2 बजे और बरड़ा 22 सितंबर सांय 6 बजे से निम्बाहेड़ा खंड के मंडलों में पथ संचलन निकलेंगे ।