273
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। राजस्थान क्षत्रिय कुमावत युवा शक्ति के तत्वाधान में द्वितीय प्रतिभा सम्मान समारोह 14 सितम्बर को कुमावत पंचायत भवन में सम्पन्न हुआ।
जिला प्रवक्ता जयेश लाडना ने बताया कि जिले के समस्त कक्षा 10, 12 सहित विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले अन्य विशेष योग्यता रखने वाले 80 से अधिक युवाओं व छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया।
मुख्य अतिथि घनश्याम साबलिया बूंदी ने कहा की ऐसा आयोजन प्रतिवर्ष प्रतिभाओं के सम्मान में आयोजित किया जाना चाहिए। राजेन्द्र राजोरिया ने कहा युवा शक्ति एक सामाजिक संगठन ही नहीं अपितु एक परिवार है। समाज में ऐसे कार्यक्रम होने से अन्य छात्र-छात्राओं को प्रेरणा मिलेगी।
जिलाध्यक्ष हेमंत कुमावत डूंगरवाल ने कहा कि युवा शक्ति पिछले कई सालों से सामाजिक कार्य एवं प्रतिभागियों के सम्मान के लिए कटिबंध है। उन्होंने कहा कि राजस्थान के प्रत्येक जिले के सभी इकाई पूरे राजस्थान में कार्यरत है जिसमें युवा शक्ति के कार्यकर्ता समाज के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह, रक्तदान शिविर, बिजनेस मीट सहित अन्य समाज हित के कार्य कर रहे हैं। आगामी समय में परिचय सम्मेलन एवं क्रिकेट टूर्नामेंट पर कार्य किया जाएगा।
कार्यक्रम में श्री कुमावत विकास एवं सेवा संस्थान के अध्यक्ष महोदय बालचंद गेंदर ने परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट अंक अर्जित करने पर सभी प्रतिभागियों को बहुत-बहुत बधाई दी और राजकीय सेवा में रहे तो समाज की आने वाली पीढ़ी को भी अनुसरण हेतु यथासंभव मार्गदर्शन एवं सहयोग देने की बात कही।
युवा शक्ति के उपाध्यक्ष एवं कांग्रेस के भदेसर मण्डल अध्य्क्ष लक्ष्मी नारायण बंडवाल ने समाज हित की बात रखी संचालन संगठन मंत्री मनोज मोरवार एवं प्रचार प्रसार मंत्री दिनेश पालड़िया ने किया तथा पूर्व प्रदेश मंत्री आनंद अजमेरा ने आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर जिला प्रभारी गोपाल ओस्तवाल, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमाकांत नाहर, महामंत्री लोकेश नाहर, जिला मंत्री उत्पल नाहर, अंकित बेरा, जुणी शंकर जाजपुरा, आशीष मंडावरा, जिला उपाध्यक्ष रतन मंडावरा, जिला कोषाध्यक्ष हेमंत मोरवार, जिला सांस्कृतिक मंत्री किशन नईवाल, जिला कार्यालय मंत्री मनीष नाहर, जिला कार्यकारी सदस्य नरेश धनेरिया, कैलाश बनवार, दिलीप जरांधरा, दिलखुश कड़वाल, भावेश पडियार, राहुल नाहर, अनिल नाहर सहित कईं युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि घनश्याम साबलिया बूंदी ने कहा की ऐसा आयोजन प्रतिवर्ष प्रतिभाओं के सम्मान में आयोजित किया जाना चाहिए। राजेन्द्र राजोरिया ने कहा युवा शक्ति एक सामाजिक संगठन ही नहीं अपितु एक परिवार है। समाज में ऐसे कार्यक्रम होने से अन्य छात्र-छात्राओं को प्रेरणा मिलेगी।
जिलाध्यक्ष हेमंत कुमावत डूंगरवाल ने कहा कि युवा शक्ति पिछले कई सालों से सामाजिक कार्य एवं प्रतिभागियों के सम्मान के लिए कटिबंध है। उन्होंने कहा कि राजस्थान के प्रत्येक जिले के सभी इकाई पूरे राजस्थान में कार्यरत है जिसमें युवा शक्ति के कार्यकर्ता समाज के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह, रक्तदान शिविर, बिजनेस मीट सहित अन्य समाज हित के कार्य कर रहे हैं। आगामी समय में परिचय सम्मेलन एवं क्रिकेट टूर्नामेंट पर कार्य किया जाएगा।
कार्यक्रम में श्री कुमावत विकास एवं सेवा संस्थान के अध्यक्ष महोदय बालचंद गेंदर ने परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट अंक अर्जित करने पर सभी प्रतिभागियों को बहुत-बहुत बधाई दी और राजकीय सेवा में रहे तो समाज की आने वाली पीढ़ी को भी अनुसरण हेतु यथासंभव मार्गदर्शन एवं सहयोग देने की बात कही।
युवा शक्ति के उपाध्यक्ष एवं कांग्रेस के भदेसर मण्डल अध्य्क्ष लक्ष्मी नारायण बंडवाल ने समाज हित की बात रखी संचालन संगठन मंत्री मनोज मोरवार एवं प्रचार प्रसार मंत्री दिनेश पालड़िया ने किया तथा पूर्व प्रदेश मंत्री आनंद अजमेरा ने आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर जिला प्रभारी गोपाल ओस्तवाल, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमाकांत नाहर, महामंत्री लोकेश नाहर, जिला मंत्री उत्पल नाहर, अंकित बेरा, जुणी शंकर जाजपुरा, आशीष मंडावरा, जिला उपाध्यक्ष रतन मंडावरा, जिला कोषाध्यक्ष हेमंत मोरवार, जिला सांस्कृतिक मंत्री किशन नईवाल, जिला कार्यालय मंत्री मनीष नाहर, जिला कार्यकारी सदस्य नरेश धनेरिया, कैलाश बनवार, दिलीप जरांधरा, दिलखुश कड़वाल, भावेश पडियार, राहुल नाहर, अनिल नाहर सहित कईं युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।