1722
views
views
मलूक दास खेड़ी में चार दिवसीय टूर्नामेंट जारी

सीधा सवाल। चिकारड़ा। मलूक दास खेड़ी में जिला स्तरीय छात्रा कबड्डी माध्यमिक एव उच्च माध्यमिक विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में दूसरे दिन मुख्य निर्णायक ओंकार लाल जाट ने बताया कि प्रातः कालीन मेंच उ. माध्यमिक जेजीएम गुरुकुल V/S भाटोली बागरीयान के बीच हुआ जिसमें भाटोली बागरीयान विजयी रही । माध्यमिक मे खेरपुर V/S हीरा खेड़ी के बीच हुआ जिसमें हीरा खेड़ी विजयी रही।
साथ ही वाकपिट अध्यक्ष चंद्रकांत शर्मा बड़ीसादड़ी ने आकर खिलाड़ियों से परिचय कर आशीर्वाद दिया। इन सभी निर्णयको का ऊपरना पहना कर स्वागत किया। तथा सेवा निवृत्ति शिक्षक पूरणमल शर्मा एवं ग्राम वासियों का अच्छी व्यवस्था के लिए आभार व्यक्त किया। ग्राम वासियों ने भी वॉकपिट अध्यक्ष का साफा बंधवाकर स्वागत किया।
जिला वाकपिट अध्यक्ष ने कहा कि यह गांव संत मलूक दास जी महाराज के नाम से जाना जाता है ।यहां पर ग्राम वासियों द्वारा जो खिलाड़ियों के खेलने की व्यवस्था की वह बहुत ही शानदार है ऐसी व्यवस्था मैंने अपने जीवन में पहली बार देखी है। तथा खिलाड़ियों के लिए भोजन की शानदार व्यवस्था कर रखी है ।यहां पर सभी प्रभारी व निर्णयको ,दर्शकों के लिए दिनभर चाय की व्यवस्था भी ग्राम वासियों ने कर रखी है । ग्राम वासियों द्वारा जो व्यवस्था की गई है वह जिले में नंबर वन व्यवस्था है। आज 19 वर्ष में कुल 11 मैच एवं 17 वर्ष में कुल 14 मैच हुए । कार्यक्रम का संचालन भगवतीलाल बाबेल ने किया।