1302
views
views
सीधा सवाल। कपासन। श्रमण संघीय आचार्य सम्राट डॉ. शिवमुनिजी म सा के 84 वें जन्मोत्सव पर पूज्या तपस्विरत्ना शासन प्रभाविका कंचन कंवर,डाँ सुलोचना, व डॉ सुलक्षणा श्री जी के सानिध्य में श्रीवर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ, अंबेश सौभाग्य भवन के तत्वावधान में आचार्य श्री जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में 18 सितम्बर को तीन तीन सामायिक के साथ सामूहिक एकासन तप आराधना होगी।सामुहिक एकासन के लाभार्थी राजेश कुमार ईशान कुमार खाब्या परिवार की ओर से है।महासाध्वी द्वारा उनके जीवन,ध्यान साधना से उनके जीवन पर प्रकाश डालेंगे। संघ अध्यक्ष सूर्य प्रकाश सिरोया ने बताया कि अधिक से अधिक संख्या मे समय पर पधार कर प्रवचन दर्शन वंदन एकासन तप सामायिक व मंगल पाठ का लाभ लेवे।आज घंटाकर्ण महावीर का जाप हुआ। जिसकी प्रभावना भीलवाडा निवासी मनोहर लाल मेहता की ओर से थी । धर्म सभा मे शंकर लाल लोढा, अनील बाघमार ,अशोक बाफना,रूप लाल डॉगी,प्रकाश आंचलिया,अशोक चण्डालिया,मदन लाल दुगड आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।