252
views
views

सीधा सवाल। निंबाहेड़ा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद निंबाहेड़ा इकाई ने मंगलवार को मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय की कुलगुरु प्रो. सुनीता मिश्रा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर महामहिम राज्यपाल के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
नगर मंत्री नवीन परिहार ने बताया कि कुलगुरु प्रो. मिश्रा द्वारा आक्रांता अकबर को महान एवं क्रूर शासक और औरंगज़ेब को कुशल शासक बताने वाला भ्रामक व आपत्तिजनक बयान दिया गया है, जिसका संगठन ने पूरे चित्तौड़ प्रांत में विरोध किया।
इस अवसर पर नगर सहमंत्री सुमित साहू, निखिल, एसएफडी प्रमुख सचिन बनकर, एसएफडी सहसंयोजक अर्जुन अहीर, कार्यक्रम संयोजक उमेश साहू, कार्यालय प्रमुख सुशील मराठा सहित नमन सोमानी, यश टॉक, गौरव तेली, हिमांशु माली, हर्ष शर्मा, अथर्व, आदित्य जैन, मंगल, बलवंत, महावीर सोनी, करण सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।