861
views
views

सीधा सवाल। कपासन। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के निर्देशानुसार बुधवार को रक्तदान अमृत महोत्सव 2.0 के अंतर्गत कपासन में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 51 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।स्थानीय जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा के अध्यक्ष अजय सुराणा ने बताया कि यह शिविर विश्वव्यापी रक्तदान अमृत महोत्सव 2.0 का हिस्सा था, जिसके तहत दुनियाभर की 362 शाखाओं के माध्यम से एक साथ रक्तदान शिविर आयोजित किए गए। कपासन में यह शिविर राम लालजी की धर्मशाला में प्रातः 9 बजे से दोपहर 4 बजे तक चला।शिविर में युवतियों, महिलाओं सहित अनेक लोगों ने उत्साह पूर्वक स्वेच्छा से रक्तदान किया। इस दौरान चित्तौड़गढ़ ब्लड सेंटर से डॉ. उमेश चंद्र सेन के नेतृत्व में आई टीम ने चिकित्सा सहयोग प्रदान किया।इस अवसर पर राम प्रकाश सोमानी, राकेश सोमानी, अरुण बाबेल, तेरापंथ सभा के स्थानीय अध्यक्ष अजय सुराणा, मंत्री चांदमल गोखरू, मानक, सुरेशचंद्र, राकेश, प्रवीण, विमल, अभिषेक, निखिल गोखरू और महिला मंडल से सुशीला, मधु, साक्षी गोखरू, साधना सुराणा सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।