735
views
views

सीधा सवाल। बेगूं। ग्रामीण सेवा शिविर के तहत बुधवार को ग्राम पंचायत गोपालपुरा राजगढ़ में शिविर का आयोजन क्षेत्रीय विधायक डॉ सुरेश धाकड़ के मुख्य आतिथ्य में हुआ, जिसमें क्षेत्रीय विधायक डॉ धाकड़ द्वारा समस्याओं को लेकर संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध समाधान के लिए निर्देशित किया।
भाजपा मीडिया प्रमुख कमलेश धाकड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि 17 सितंबर बुधवार को गोपालपुरा ओर राजगढ़ में ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक डॉ सुरेश धाकड़ रहे, अध्यक्षता प्रधान नारूलाल भील ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में उप प्रधान गोदू लाल गुर्जर, पंचायत समिति सदस्य शंभू लाल धाकड़, SDM अंकित सामरिया आईपीएस ऑफिसर रविंद्र मेघवाल, बीडीओ सुरेश गिरी गोस्वामी की उपस्थिति में आयोजित शिविर में क्षेत्रीय विधायक डॉ धाकड़ ने 20–20 लाख रूपये की लागत से विद्यालय में डोम एवं 33 केवी ग्रिड सब स्टेशन, 2 विद्यालय में कमरे, सामुदायिक भवन 4 लाख डेकड़ीखेड़ा तथा सामुदायिक भवन 10 लाख की घोषणा राजगढ़ में की। क्षेत्रीय विधायक डॉ सुरेश धाकड़ द्वारा विभिन्न कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया। इसके साथ ही आमजन की समस्याओं को लेकर संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध समाधान के लिए निर्देशित किया। इस दौरान कमांड मंडल अध्यक्ष शंकरलाल कुमावत, पूर्व जिला परिषद सदस्य अमर सिंह चौहान, मंडल महामंत्री बद्रीलाल गठियानी, महामंत्री गजेंद्र सिंह राणावत,
महामंत्री राधेश्याम खटीक, किसान मोर्चा अध्यक्ष प्रहलाद सिंह चुंडावत युवा मोर्चा अध्यक्ष गोपाल धाकड़, पं.स.सदस्य छोटी बाई जाट, रतन धाकड़, राजगढ़ सरपंच कैलाश चंद्र प्रजापत, गोपालपुरा सरपंच कंचन बाई रेगर, राजगढ़ पूर्व सरपंच छीतर लाल कुमावत, जीएसएस अध्यक्ष भग्गू लाल जाट सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं लाभार्थी मौजूद थे।