273
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। प्रख्यात कृष्णधाम श्री सांवलियाजी में बुधवार को रक्तदान शिविर का आयोजन तेरापंथ युवक परिषद की और से हुआ। इस दौरान करीब 45 यूनिट रक्तदान हुआ। सांवलियाजी स्थित न्यू कॉटेज धर्मशाला में यह शिविर सुबह 11 बजे शुरू हुआ। मंदिर बोर्ड चेयरमैन हजारीदास वैष्णव, सदस्य पवन तिवारी, पूर्व सदस्य मनोहर जैन, सुनील मंडोवरा, सांवर कुमार ओझा आदि ने दीप प्रज्वलन कर शिविर का शुभारंभ किया। दोपहर तीन बजे तक यहां करीब 45 यूनिट रक्तदान हुआ। यहां तेरापंथ युवक परिषद के ऋषि भंडारी, विपिन मांडोत, करुण खाब्या सहित अन्य सदस्य व्यवसायों में जुटे रहे। मंडफिया चिकित्सालय के वरिष्ठ मेलनर्स फारुक मोहम्मद सहित अभिषेक जैन के अलावा कई ग्रामीण व युवा शिविर में पहुंचे। इस दौरान रक्तदान भी किया और रक्तदाताओं की हौंसला अफजाई भी की।