views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। प्रभारी सचिव एवं संयुक्त सचिव वित्त (कर) जयपुर नथमल डिडेल ने निम्बाहेड़ा रोड स्थित सीताफल उत्कृष्टता केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने केन्द्र पर संचालित विभिन्न गतिविधियों और नवाचारों का अवलोकन कर सराहना की।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्रीन शेडनेट हाउस में तैयार विभिन्न सजावटी पौधे, मातृ क्यारियों के पौधे और इन्सेक्ट नेट हाउस में मेवाड़ की जलवायु के अनुकूल सीताफल ग्राफ्टेड पौध देखे। साथ ही सब्जी व फल उत्पादन हेतु बनी प्राइमरी हाइटेक नर्सरी में टमाटर, मिर्च व बैंगन के पौध तैयारियों का अवलोकन कर उनके वितरण की जानकारी ली और सराहना की।
वॉकिंग टनल का निरीक्षण करते हुए उन्होंने वहां तैयार खीरे के पौधों से कम समय में उत्पादन की तकनीक की प्रशंसा की। उन्होंने केन्द्र के स्टाफ को अधिक से अधिक नवाचार एवं उद्यानिकी अनुसंधान कार्य कर किसानों को लाभान्वित करने के लिए प्रेरित किया।
इस मौके पर जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि सीताफल के बगीचे वाले किसानों का विवरण तैयार कर उन्हें एफपीओ में सदस्य बनाया जाए और प्रसंस्करण हेतु प्रेरित किया जाए। उल्लेखनीय है कि पंच गौरव में “एक जिला एक उपज” के तहत सीताफल का चयन हुआ है।
भ्रमण के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) प्रभा गौतम, उप निदेशक उद्यान डॉ. शंकर लाल जाट, परियोजना निदेशक आत्मा डॉ. प्रेमचन्द वर्मा, जिला उद्योग अधिकारी हरी चौधरी, कृषि अधिकारी नोविना शेखावत, सहायक कृषि अधिकारी दिनेश चन्द्र झंवर, कृषि पर्यवेक्षक माया मीणा एवं वरिष्ठ सहायक भरत सिंह मौजूद रहे।