views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। 69वीं जिला स्तरीय छात्र क्रिकेट प्रतियोगिता चिकसी के खेल मैदान पर सम्पन्न हुई। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व राज्यमंत्री सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत थे। अध्यक्षता पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष त्रिलोक जाट ने की। विशिष्ठ अतिथि ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विक्रम जाट, मंडल अध्यक्ष महावीर सिंह, अर्जुन रायका, कालूराम जाट, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष कन्हैयालाल वैष्णव, चिकसी प्रशासक किशोरी बाई, उपप्रशासक इन्दरमल गुर्जर, सावा सरपंच प्रतिनिधि कालूराम मेघवाल थे।
मुख्य अतिथि सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए विजेता बच्चों को बधाई दी और उपविजेता रहे बच्चों को आगामी प्रतियोगिता में पूरी तैयारी के साथ खेलने हेतु प्रोत्साहित किया।
संयोजक गणेशलाल खटीक एवं मुख्य निर्णायक धमेन्द्रसिंह राव, सहायक मुख्य निर्णायक अख्तर खान ने संयुक्त विज्ञप्ति जारी कर बताया कि प्रतियोगिता में 42 टीमों में भाग लिया और चार दिन तक चली प्रतियोगिताओं में गांव के समस्त ग्रामवासियों ने लुप्त उठाया। सभी बच्चों एवं टीम प्रभारियों के लिए चारों दिन भोजन, आवास एवं जलपान की व्यवस्था संयोजक गणेशलाल खटीक के प्रयासों से समस्त ग्रामवासियों को एकसूत्र में बांध कर की गई। जिस हेतु समस्त अतिथियों ने ग्रामवासियों का आभार जताया।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गायत्री विद्या मंदिर महुड़ा बड़ीसादड़ी ने प्राप्त किया। अतिथियों ने विजेताओं को ट्रॉफी, प्रशंसा पत्र, मोमेन्टों देकर सम्मानित किया। द्वितीय स्थान पर केपीएस स्कूल आकोला भोपालसागर की टीम रही। सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज मनीष बंजारा, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज दिव्यांश जोशी, मैन ऑफ दी सीरीज का पुरूस्कार दिव्यांशु मेनारिया को दिया गया। शारीरिक शिक्षक प्रहलादसिंह का प्रतियोगिता में विशेष योगदान रहा।
समापन कार्यक्रम में मनोहरलाल जाट जीएसएस डायरेक्टर, पूर्व जिलाध्यक्ष एनएसयूआई कविश शर्मा, हीरालाल जाट, उंकार जाट, बद्रीलाल माली, भेरूलाल जाट, गोविन्द जाट, हीरालाल जाट, मांगीलाल जाट, देवीलाल कुमावत, गणेशलाल तेली अहमदाबाद, प्रकाश जाट, रमेश सुथार, लोभचंद वैष्णव, विद्यालय स्टॉफ से अनिता शर्मा, योगेन्द्र सिंह, लता धाकड़, सत्यनारायण बारेठ, मधु योगी, सरोज शर्मा, देवबाला गोस्वामी, अंकुर शर्मा, पुष्पेन्द्र समदानी, भंवरचंद्रवीर सिंह, गोपाल रेगर, अनिता भट्ट, नीतू सुखवाल, दर्शना शर्मा, मिनाक्षी सहित व्यवस्थाओं में लगे कार्मिक उपस्थित रहे। संचालन नवीन सारथी ने किया।