views

ईश्वर वैष्णव कोर्ट टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया
सीधा सवाल। चिकारड़ा। 69 वी जिला स्तरीय 14 वर्ष खो खो प्रतियोगिता का आयोजन रा उ प्रा वि तुरकडी पं स. बेगूं में हुआ। जानकारी में अध्यापक सुमित अग्रवाल ने बताया कि रा उ प्रा वि मंगलवाड़ गांव की छात्र वर्ग टीम ने खो खो प्रतिस्पर्धा में भाग लेते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया। शा.शि. गंगा राम जणवा के अनुसार खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने में गांव के ही दीपक अहीर राहुल चौबीसा कुलदीप अहीर का बहुत बड़ा योगदान रहा ।प्रधानाध्यापिका निशा देवी यादव ने प्रतियोगिता में टीम प्रभारी के रूप में सुमित कुमार अग्रवाल का उल्लेख करते हुए टीम के साथ प्रतियोगिता स्थल पर भेजा। आयोजित प्रतियोगिता में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त करते हुए अपना हुनर दिखाया । प्रतियोगिता में छात्र ईश्वर वैष्णव के साथ मोहित कुमार भाम्बी का राज्य स्तर के लिए चयन किया गया। जो कुचामन सिटी में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे । टीम के गांव में पहुचने पर ग्रामवासियो के साथ शिक्षक महेश सैनी, अजय मीना, शुभम स्वामी, संघमित्रा मीना, पी ई ई ओ पारस मल लोढा, शिक्षक संघ राष्ट्रीय जिलाध्यक्ष पूरण मल लोहार, राज मल जाट ,यदुनाथ सिंह ने स्वागत किया। ईश्वर वैष्णव को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया।