views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। गंगरार थाना क्षेत्र के दांता का खेड़ा गांव में 02 अगस्त की रात्रि को अज्ञात बदमाशों द्वारा एक मकान से सोने चांदी के जेवरात और नगद राशि चोरी कर ले जाने के डकैती के मामले में गंगरार थाना पुलिस ने वांछित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस ने पूर्व में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद किया था।
पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि गंगरार थाना क्षेत्र के दांता का खेड़ा गांव में 02 अगस्त की रात्रि को रतनसिंह रावत के मकान में घुस अज्ञात बदमाशों द्वारा प्रार्थी के बेटे के साथ मारपीट कर घर में रखे लोहे के बक्से का ताला तोड कर के बक्से में रखे 80 हजार रुपये नगद और बक्से में रखे जेवरात मे सोने का मंगल सुत्र वजनी आधा तोला, चांदी का कंदोरा वजनी 750 ग्राम, चांदी की पायजेब वजनी 250 ग्राम चोरी कर ले जाने कब मामले में पुलिस ने पूर्व में आरोपियों देवीलाल रावत, रामलाल सालवी व कानालाल उर्फ कन्हैयालाल नायक को गिरफतार कर उनसे चोरी का माल सोने का मंगलसुत्र एवं चान्दी के पाईजेब बरामद किये जाकर जैल भिजवाया गया था।
घटना के शेष आरोपियों की तलाश व धरपकड़ हेतु एएसपी सरिता सिंह के निर्देशन एवं डीएसपी गंगरार प्रभु लाल कुमावत के पर्यवेक्षण में थानाधिकारी गंगरार डीपी दाधिच पु.नि. के नेतृत्व में अज्ञात बदमाशों की धरपकड हेतु एएसआई शिवलाल शर्मा, कानि. श्योपत मण्डा, मनोज कुमार, रामप्रसाद व प्रदीप कुमार द्वारा मुखबीर की सुचना एवं तकनिकी सुचनाओं के आधार पर घटना में शामिल शेष आरोपियों हिम्मत पुत्र प्रकाशचन्द्र सालवी निवासी मरमी थाना राशमी व मनोहर उर्फ मनोज पुत्र भगवानलाल टेलर निवासी मरमी थाना राशमी जिला चितौडगढ को गिरफतार कर सम्बन्धीत प्रकरणों में पुछताछ की गई। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पीसी रिमाण्ड पर लिया गया है। जिनसे दिगर पुछताछ एवं अनुसंधान जारी है।