views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़।कंनथारिया ग्राम पंचायत मुख्यालय पर ग्रामीण सेवा शिविर का सफल आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया।
शिविर में भदेसर उपखंड अधिकारी रंजनी मीणा, नायब तहसीलदार शिवशंकर पारिक, सहायक ग्राम विकास अधिकारी बाल किशन शर्मा, ग्राम विकास अधिकारी गणपत सिंह खंगारोत सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज, महिला एवं बाल विकास, आयुर्वेदिक, कृषि, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, पशुपालन, खाद्य नागरिक आपूर्ति व ऊर्जा विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
शिविर में गरीबी मुक्त गांव योजना के तहत 47 बीपीएल परिवारों का सर्वे किया गया। स्वामित्व योजना में दो गांवों का सर्वे किया गया। वहीं 5 पुस्तक वापी पट्टों का वितरण किया गया तथा कचरा संग्रहण स्थल हेतु भूमि आवंटन का प्रस्ताव तैयार किया गया।
शिविर में सरपंच प्रतिनिधि कालूराम जाट, पंचायत समिति सदस्य बद्रीलाल सालवी, उपसरपंच गोपाल जाट, पटवारी राजेश धाकड़, गिरदावर गिरधर सिंह चुंडावत, पशु चिकित्सक डॉ. अजय जाखड़, आयुर्वेद विभाग से डॉक्टर शिवानी कुलकर्णी व दीपमाला धाकड़, बिजली विभाग से कनिष्ठ अभियंता राधेश्याम गायरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी व बैंक ऑफ बड़ौदा व ई-मित्र प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
ग्राम पंचायत क्षेत्र से बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने शिविर में भाग लिया और कई छोटी-बड़ी समस्याओं का समाधान मौके पर ही किया गया।