views
नगर परिषद को हुई करीब 21 लाख रुपए की राजस्व आय

सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा।
नगर परिषद द्वारा 22 सितम्बर से दशहरा मैदान निम्बाहेड़ा में आयोजित होने वाले ग्यारह दिवसीय राष्ट्रीय दशहरा मेला-2025 की तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही है। मेला प्रांगण में एक ओर जहां नगर परिषद द्वारा दुकानों के सीमांकन कर टेंट लग रहे हैं, वहीं दूसरी ओर फैंसी एवं मनिहारी दुकानों के आवेदन पत्र प्राप्त कर लॉटरी प्रक्रिया से दुकानों का आवंटन किया गया।
दशहरा मैदान में अशोक वाटिका स्थित मेला कार्यालय पर नगर परिषद आयुक्त कौशल कुमार खटूमरा के नेतृत्व में सहायक प्रशासनिक अधिकारी कपिल जुनेजा, पुष्पेंद्र सिंह चौहान, मुकेश जाट, गणेश प्रजापत एवं पर्वत सिंह आदि ने बड़ी संख्या में उपस्थित दुकानदारों की मौजूदगी में मेला अवधि में अस्थाई दुकान आवंटन के लिए लॉटरी प्रक्रिया सम्पन्न करवाई।
नगर परिषद आयुक्त कौशल कुमार खटूमरा ने बताया कि दशहरा मैदान में फैंसी बाजार में 36 कॉर्नर की दुकानों को छोड़ शेष करीब 171 दुकानों व मनिहारी बाज़ार में 30 कॉर्नर की दुकानों को छोड़कर शेष करीब 267 दुकानों के आवेदन पत्र बिक्री कर प्राप्त आवेदनों के आवंटन की लॉटरी खोली गई, जिससे नगर परिषद को अब तक कुल 20 लाख 60 हजार 800 रुपये की राजस्व आय हुई है।
दशहरा मैदान में सजने लगे झूले चकरी और रहट
निम्बाहेड़ा का दशहरा मेला को क्षेत्र ही नही अपितु राज्य एवं देश में भी ख्याति प्राप्त है। मेले में व्यवसाय करने के लिए सैंकड़ो एवं हजारों किलोमीटर दूर से दुकानदार पहुंचना आरम्भ हो गए हैं। इसके साथ ही मेले में आने वाले लाखों मेलार्थियों के मनोरंजन के लिए भी मेला आयोजकों के द्वारा मेला मैदान में झूले, नाव, ड्रेगन झूले, टोरा टोरा, ब्रेक डांस, मौत का कुआ आदि भी लगवाए जाते हैं, जिनका भी मैदान पर पहुंचने का क्रम जारी है तथा कुछ झूले इत्यादि तो अभी से लग कर मेलार्थियों की राह देखने लगे हैं।