views
जालोर एसपी ने जारी किया ईनाम
सीधा सवाल। कनेरा। जालोर जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में एक साल से फरार चल रहे पांच हजार रुपये के ईनामी बदमाश को कनेरा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि वांछित अपराधियों की तलाश व धरपकड़ हेतू जिले के समस्त थानाधिकारियों को दिए गए निर्देश के क्रम में एएसपी चित्तौड़गढ़ सरिता सिंह के निर्देशन एंव डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्रीलाल राव के सुपर विजन में थानाधिकारी कनेरा श्यामलाल उप निरीक्षक के निर्देश पर थाना कनेरा के एएसआई महेन्द्र कुमार, कानि. रामनिवास, सुनिल व रेंवताराम को सर्कल में रवाना किया गया। इसी दौरान कानि. सुनिल को जरिये मुखबिर सुचना मिली कि जालोर जिले के सांचोर थाने में एनडीपीएस एक्ट के मामले में वांछित पांच हजार रुपये के ईनामी आरोपी ईश्वरगिरी बस स्टैण्ड कनेरा पर बैठा हुआ है। सुचना पर पुलिस जाप्ता बस स्टैण्ड कनेरा पहुंच 24 वर्षीय ईश्वरगिरी पुत्र गोतमगिरी गोस्वामी निवासी कनेरा थाना कनेरा जिला चित्तौडगढ को डिटेन कर थाने पर लाया गया। प्रकरण के अनुसंधान अधिकारी थानाधिकारी चितलवाना जिला जालोर को पृथक से सुचना दी गई। उक्त कार्यवाही में कानि. रामनिवास व सुनिल की विशेष भुमिका रही।