views
सीधा सवाल। बेगूं। नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड नं 2 से पार्षद नरेन्द्र कुमार पुरोहित ने अपने वार्ड की प्रमुख समस्याओं के समाधान हेतु नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी विष्णु कुमार यादव को ज्ञापन सौंपकर अविलंब समस्याओं के निराकरण की मांग की। मिली जानकारी के अनुसार वार्ड पार्षद नरेंद्र कुमार पुरोहित ने वार्ड की समस्याओं को इंगित करते हुये ज्ञापन मे बताया कि नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नं 2 में जल निकासी की समुचित व्यवस्था के लिए नाला निर्माण, वार्ड में विभिन्न स्थानों पर खड्डों में तब्दील सड़कों के निर्माण, रोड़ क्रॉसिंग पर जल निकासी के लिए बनी नालियों पर जाली ढकवाने, वार्ड में मच्छरों के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए नालों और नालियों की सफाई करवाकर डीटीडी पाउडर का छिड़काव और फॉगिंग, प्रमुख चौक व चौराहों पर हाई मास्क लाईट लगवाने, पनघट योजना में टंकी लगवाने तथा अन्य स्थानों पर बिजली कनेक्शन सहित आवश्यक कार्य करवाकर पनघट योजना को सुचारू करवाने, जनहित के लिए निर्मित शौचालयों में बिजली, पानी कनेक्शन करवाने की मांग की। इसके साथ ही शौचालय के सामने जलभराव से निजात के स्थाई समाधान, वार्ड में खाली पड़े प्लॉट में जलभराव और कचरे से फैलने वाली दुर्गंध से स्थाई राहत दिलाने, साथ ही लंबे समय से जनहित के अधूरे कार्यों को शीघ्र पूरा करवाने की मांग की।