756
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ के महावीर कॉलोनी स्थित काली कल्ला गतोड़ धाम में शारदीय नवरात्र पर कई आयोजन होंगे। धाम के गादीपति शांतिलाल शर्मा ने बताया कि नवरात्र महोत्सव को लेकर 22 सितंबर सोमवार को घट स्थापना सवेरे 10:00 बजे होगी। घट स्थापना के साथ रुद्राभिषेक का आयोजन किया जाएगा तथा नवरात्रा के 9 दिनों तक श्री काली कल्ला राठौड़ की गादी लगाई जाएगी। तथा प्रत्येक दिन दुर्गा सप्तशती का पाठ किया जाएगा नवरात्र महोत्सव में कई आयोजन होंगे।