views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ गौरव तीर्थ प्रन्यास द्वारा रविवार 21 सितंबर को एक अनूठे आयोजन के तहत 108 कुण्डीय हवन के द्वारा दुर्ग के अमर बलिदानियों और अपने पितरों को एक साथ श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।
दुर्ग स्थित भीमलत कुंड पर आयोजित यह तर्पण कार्यक्रम दोपहर 12ः15 बजे से आरंभ होगा जिसमें सहभागी परिजन पहले अपने पितरों का तर्पण करेंगे, तत्पश्चात दुर्ग के वीर बलिदानियों का स्मरण कर तर्पण करेंगे।
प्रन्यास ट्रस्टी पुष्कर नराणिया ने बताया कि आयोजन का मुख्य उद्देश्य पुरखों एवं अमर बलिदानियों के प्रति कृतज्ञता का भाव जागृत करना है। कार्यक्रम में सहभागिता के लिए बड़ी संख्या में रजिस्ट्रेशन हुए हैं। तर्पण हेतु आवश्यक सामग्री, हवन हेतु समीधा आयोजन स्थल पर निःशुल्क उपलब्ध रहेगी। तर्पण के उपरांत भोजन की व्यवस्था भी रहेगी। तर्पण कार्यक्रम के लिए प्रन्यास ने पुरुषों के लिए श्वेत, गेरुआ, लाल अथवा केसरिया धोती, लूंगी, पायजामा और महिलाओं को लाल अथवा पीली साड़ी ओढ़नी पहनकर आने का आग्रह है।