चित्तौड़गढ़ / बिनोता - बरवाड़ा विद्यालय में आईडीबीआई बैंक शाखा द्वारा वाटर कूलर, आरओ और फर्नीचर भेंट
views
सीधा सवाल। बिनोता। समीपवर्ती भगवानपुरा ग्राम पंचायत के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बरवाड़ा में आईडीबीआई बैंक शाखा निम्बाहेड़ा की ओर से विद्यार्थियों के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं। बैंक द्वारा विद्यालय को 80 लीटर का वाटर कूलर, आरओ, एक ऑफिस टेबल और एक कंप्यूटर टेबल भेंट स्वरूप प्रदान किए गए।
इस अवसर पर विद्यालय परिसर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शाखा प्रबंधक जितेन्द्र कुमार रहे, जबकि अध्यक्षता प्रिंसिपल मोहम्मद राशिद खान ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में दीपेश कुमार, साहिल कुमार और सुनील कुमार जायसवाल उपस्थित रहे।
समारोह के दौरान मंचासीन अतिथियों का विद्यालय परिवार द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया। इस मौके पर ग्राम भगवानपुरा से पूर्व सरपंच बगदीराम धाकड़, परमानन्द धाकड़, शुभम पाराशर तथा बरवाड़ा से इन्द्र पाल सिंह शक्तावत, दशरथ सिंह शक्तावत, भरत सिंह, पृथ्वीराज, नन्दा नाथ एवं बिनोता से चतर सिंह शक्तावत मौजूद रहे।
अतिथियों का स्वागत विद्यालय के अध्यापक रामलाल मेघवाल, मनीष कुमार जाटव, तिलक मुनेत, लालचन्द बलाई, मदनलाल जटिया, जितेन्द्र कुमार, कैलाश जटिया, राजेश भारद्वाज एवं दीप्ति सागर ने किया। संस्था प्रधान मोहम्मद राशिद खान ने सभी अतिथियों का उपरना पहनाकर अभिनंदन किया।
समारोह का संचालन देवी लाल जटिया ने किया तथा अंत में छात्र-छात्राओं को फल वितरित किए गए।