views
सीधा सवाल। बेगूं। अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश , जिला चित्तौड़गढ़ (राज.) के आदेश पर बुधवार को श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन किला मंदिर बेगूं की प्रबंध व्यवस्था, पूजा व्यवस्था एवं धार्मिक आयोजनों के संचालन हेतु व्यवस्थापक चयन प्रक्रिया पूरी हुई। संजय जैन शाह द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश, बेगूं जिला चित्तौड़गढ़ (राज.) के मुकदमा संख्या 59 सन् 2021 (07/2001) में दिए गए निर्देशों की पालना करते हुए बेगूं स्थित प्राचीन किला मंदिर की प्रबंध व्यवस्था, पूजा व्यवस्था एवं धार्मिक आयोजनों के संचालन हेतु व्यवस्थापक चयन प्रक्रिया बुधवार रात्रि सम्पन्न हुई। इस संबंध में पूर्व में समस्त वादीगण द्वारा 16 सितम्बर 2025 को समाचार पत्र में सार्वजनिक सूचना जारी कर दिगम्बर जैन समाज को सूचित किया गया था, कि 17 सितम्बर 2025, बुधवार, रात्रि 8:30 बजे टोंग्या मंगलम रिसोर्ट (नया बस स्टैंड, बेगूं) पर बैठक आयोजित होगी। निर्धारित समय पर बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित हुए, लेकिन वादीगण बिना किसी कारणवश बैठक में अनुपस्थित रहे। बैठक के दौरान उपस्थित समाजजनों द्वारा फोन एवं अन्य माध्यमों से सम्पर्क साधने का प्रयास भी किया, लेकिन किसी से न तो संपर्क हो सका और न ही फोन पर वार्ता हुई। लंबे इंतजार और चर्चा के बाद उपस्थित समाजजनों ने मंदिर की व्यवस्थाओं को सुचारू बनाए रखने हेतु समाजजन द्वारा चाँदमल बलेटिया को चुनाव अधिकारी बनाकर सर्वसम्मति से संजय जैन (शाह) को आगामी 12 माह के लिए किला मंदिर बेंगू का व्यवस्थापक नियुक्त करने का निर्णय लिया। उन्हें मंदिर की प्रबंध व्यवस्था, पूजा व्यवस्था एवं सभी धार्मिक आयोजनों की सम्पूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि नए व्यवस्थापक समय-समय पर समाज के साथ विचार-विमर्श एवं सहयोग लेकर मंदिर व्यवस्थाओं को और अधिक अनुशासित व व्यवस्थित रूप से संचालित करेंगे। इधर जानकारी में आया कि समाज के दो पक्षों में समन्वय नहीं बन पाने से दोनों पक्षों में अलग–अलग चुनाव हुए।