views
सीधा सवाल। बेगूं। ग्रामीण सेवा शिविर 2025 के तहत शनिवार को ग्राम पंचायत बिछौर एवं खेड़ी में ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन हुआ। क्षेत्रीय विधायक डॉ सुरेश धाकड़ के मुख्य आतिथ्य, पंचायत समिति प्रधान नारूलाल भील की अध्यक्षता में आयोजित बिछोर एवं खेडी कैम्प में 26 एवं 30 लाभार्थियों की फार्मर रजिस्ट्री करवाई गई। बिछोर एवं खेडी कैम्प में भू-राजस्व अधिनियम, 1956 की धारा 136 शुद्धिकरण के 60 एवं 05 प्रकरण प्राप्त हुए जिनका सभी का मौके पर ही निस्तारण किया गया। इसके साथ ही वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत 50-50 पौधे लगाये गये। दोनों कैम्पों में 745 लोगों को चिकित्सकीय सुविधा प्रदान की गई एवं कुल 82 बच्चों का टीकाकरण किया गया। बिछोर एवं खेडी कैम्प में मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना के तहत 20 एवं 18 पोलिसियां जारी की गई। बिछोर एवं खेडी कैम्प में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 136 एवं 116 लोगों को पोलिसी दी गई। शिविर के दौरान पंचायती राज विभाग द्वारा 9 पट्टे वितरित किये गये। शिविर के दौरान 34 बीपीएल परिवारों का सर्वे कराया गया। शिविर के दौरान एन.एफ.एस.ए पोर्टल पर कुल 93 लोगों के आधार सिडिंग एवं 341 ई केवाईसी की गई। शिविर के दौरान एन.एफ.एस.ए पोर्टल पर 206 राशनकार्ड धारकों के एल.पी.जी आई डी मेप किये गये। इस दौरान कार्यवाहक बीडीओ प्रशिक्षु आईएएस रविन्द्र कुमार मेघवाल सहित अधिकारी, जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद थे।
क्षेत्रीय विधायक डॉ धाकड़ ने बिछौर पंचायत में की घोषणाएं
पूर्व नंदवाई मंडल अध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह चुंडावत ने बताया कि ग्रामीण सेवा शिविर 2025 के तहत आयोजित शिविर में पहुंचे क्षेत्रीय विधायक डॉ. सुरेश धाकड़ द्वारा ग्राम पंचायत बिछौर के निवासियों को कई सौगात दी गई, ग्राम काला का झोपड़ा में कुमावत समाज सामुदायिक भवन में 5 लाख, बिछौर में कुमावत समाज सामुदायिक भवन के लिए 5 लाख, हरिजन समाज सती माता के पास सामुदायिक भवन के लिए 4 लाख एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में प्रार्थना स्थल निर्माण हेतु 20 लाख लाख, हैंडबॉल ग्राउंड निर्माण के लिए 2 लाख एवं तीन कमरों की घोषणा किए जाने पर ग्रामीणों द्वारा क्षेत्रीय विधायक का आभार प्रकट किया गया।