798
views
views
सीधा सवाल। बिनोता/रानीखेड़ा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर रविवार शाम रानीखेड़ा मंडल की ओर से शारंग शतकम पथ संचलन का आयोजन किया गया।
पथ संचलन शाम 7:15 बजे रामबोला हनुमान मंदिर से प्रारंभ हुआ, जो गांव के मुख्य मार्गों—झण्डा चौक, बाड़ी दरवाजा, रेगर समाज मोहल्ला, पीपल चौक, खाकल बावजी गली, खेड़ा खुट माताजी मंदिर, रामबोला दरवाजा, सत्यनारायण भगवान मंदिर, टेम्पो चौराहा, चारभुजा मंदिर से होता हुआ पुनः झण्डा चौक पहुंचा और सांवलिया जी मंदिर पर रात 8:00 बजे समापन हुआ।
इस दौरान ग्रामवासियों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा और जय घोष कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया। विशेष रूप से बाड़ी दरवाजा, श्रीराम मंदिर, सत्यनारायण भगवान मंदिर, माताजी मंदिर, टेम्पो चौराहा, चारभुजा मंदिर और सांवलिया जी मंदिर पर स्वागत की अनूठी झलक देखने को मिली।