views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। निम्बाहेड़ा उपखण्ड की टाई ग्राम पंचायत में शनिवार को आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर में ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। इसी दौरान ग्राम नवाबपुरा निवासी राधेश्याम पिता नन्दा भील ने शिविर में उपस्थित होकर अपने आवासीय मकान का स्वामित्व पट्टा प्राप्त करने की इच्छा व्यक्त की।
राधेश्याम भील और उनके परिवार के पास अब तक अपने मकान का पट्टा नहीं था, जिससे उन्हें स्वामित्व दस्तावेजों की आवश्यकता लंबे समय से महसूस हो रही थी। शिविर में उनकी समस्या का संज्ञान लेते हुए ग्राम पंचायत द्वारा उन्हें उनके आवासीय मकान का पट्टा एवं डिजिटल स्वामित्व पार्सल प्रदान किया गया।
निंबाहेड़ा विधायक श्रीचन्द कृपलानी ने स्वयं उनके हाथों में स्वामित्व पट्टा सौंपा। पट्टा प्राप्त करते ही राधेश्याम भील के चेहरे पर खुशी झलक उठी। उन्होंने राज्य सरकार के इस संवेदनशील एवं ऐतिहासिक निर्णय के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया और कहा कि अब उनका परिवार निश्चिंत होकर अपने घर में रह सकेगा।
शिविर में पर जिला प्रमुख चित्तौड़गढ़ गब्बर सिंह अहिर, प्रधान पंचायत समिति निम्बाहेड़ा बगदीराम धाकड़, पूर्व उपप्रधान अशोक जाट, उपखण्ड अधिकारी निम्बाहेड़ा विकास पंचोली, विकास अधिकारी पंचायत समिति निम्बाहेड़ा लक्ष्मणलाल खटीक, ग्राम पंचायत सरपंच सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण और ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।