views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। निम्बाहेड़ा उपखण्ड की टाई ग्राम पंचायत में शनिवार को आयोजित "ग्रामीण सेवा शिविर" में भंवरी बाई पत्नी ऊंकार जी, निवासी नायकों का मोहल्ला टाई उपस्थित हुईं और खाद्य सुरक्षा योजना में जोड़ने हेतु निवेदन किया।
भंवरी बाई एपीएल राशन कार्ड में अकेली यूनिट के रूप में दर्ज थीं और कई वर्षों से उन्हें राशन नहीं मिल पा रहा था। वृद्धावस्था और अकेले होने के कारण वे निंबाहेड़ा या चित्तौड़गढ़ कार्यालय जाकर अपनी समस्या का समाधान नहीं करा पा रही थीं। उन्होंने कई बार ऑफलाइन आवेदन करने का प्रयास किया, किंतु सफलता नहीं मिली।
शिविर में उनकी समस्या सुनकर उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली निम्बाहेड़ा ने तुरंत संज्ञान लिया। मौके पर ही ई-मित्र के माध्यम से उनका ऑनलाइन आवेदन करवाया गया। साथ ही राशन डीलर द्वारा आधार सीडिंग की गई। इसके पश्चात ग्राम पंचायत स्तरीय समिति (पटवारी, ग्राम सचिव एवं बीएलओ) ने आवेदन की जांच की। जांच में पात्र पाए जाने पर शिविर में ही श्रीमती भंवरी बाई को खाद्य सुरक्षा योजना में जोड़ने के आदेश दिए गए।
इस त्वरित कार्यवाही से राहत पाकर भंवरी बाई ने राजस्थान सरकार एवं जिला प्रशासन धन्यवाद ज्ञापित किया।