views
सीधा सवाल। बेगूं। उपखंड क्षेत्र विगत 20 सितंबर को अपने भाई के साथ रात्रि जागरण में जा रहे एक 43 वर्षीय व्यक्ति का शव दूसरे दिन सोमवार सुबह बरसाती नाले में मिला। सूचना पर बेगूं थानाधिकारी शिवलाल मीणा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जानकारी के अनुसार बेगूं क्षेत्र में बस्सी फतेहपुर के पास बरसाती नाले से सोमवार सुबह एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है। मृतक की पहचान मेघनिवास निवासी 43 वर्षीय भगवती लाल पिता भूरालाल कंजर के रूप में हुई है। घटना 20 सितंबर रात की बताई जा है। भगवती लाल अपने भाई नीरज के साथ गांव भंवरिया में रात्रि जागरण के लिए पैदल जा रहे थे। बस्सी फतेहपुर के पास प्रवासी भेड़ पालकों के डेरे के पास भेड़ पालकों ने दोनों को चोर समझ लिया और शोर मचाकर पीछा करने लगे। डर के मारे भगवती लाल और नीरज वहां से भाग निकले। इस दौरान नीरज तो भागकर अपने घर पहुंच गया लेकिन भगवती लाल अपने घर नहीं पहुंचा। नीरज ने घर पहुंचकर परिजनों को घटना की पूरी जानकारी दी। परिजनों ने रातभर आसपास के जंगल में खोजबीन की, लेकिन भगवती लाल का कही पता नहीं चला। 21 सितंबर को भगवतीलाल की पत्नी संगीता ने बेगूं पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। शनिवार रात तेज बरसात से नदी नाले उफान पर आने से बरसाती नाले और आसपास भी तलाश शुरू की गई। सोमवार सुबह चित्तौड़गढ़ से आई एसडीआरएफ टीम ने नाले में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर शव को बाहर निकाला। इस दौरान तहसीलदार गोपाललाल जीनगर, बेगूं थानाधिकारी शिवलाल मीणा पुलिस टीम के साथ मौके पर मौजूद थे। पुलिस के अनुसार शव पर किसी प्रकार के कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं, तो प्रथम दृष्टया नाले के पानी में डूबने से मौत होना प्रतीत होता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और मौत के सटीक कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से चलेगा। इधर मृतक भगवती लाल के परिजनों ने गडरियों पर हत्या का आरोप लगाया है।