views
सीधा सवाल। कानोड़। नगर के विद्या निकेतन उ.प्रा.विद्यालय में सोमवार को तीन दिवसीय छात्रा वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण के साथ ही समापन हुई। समापन सत्र की अध्यक्षता समाज सेवी कैलाश चन्द्र सुथार ने की वही मुख्य अतिथि समाज सेवी ईश्वर प्रकाश मंदावत रहे । कार्यक्रम की शुरुआत दीप वन्दना से हुई। संस्थान के अध्यक्ष महेन्द्र जोशी ने अतिथि परिचय व स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया । मुख्य वक्ता जिला सचिव कालू लाल चौबीसा ने श्रोताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि सामुहिक प्रयास से बडे से बड़ा कार्यक्रम आसानी से हो सकता ,कार्य की सुन्दरता सामुहिक प्रयास से ही संभव है । "एक अकेला नहीं हम सभी",के भाव से ही कार्य करना चाहिए। जिला शारीरिक प्रमुख भंवर लाल रेगर ने बताया कि प्रतियोगिता में बाल वर्ग खो-खो में खेरवाडा प्रथम द्वितीय भीण्डर रहे ।किशोर वर्ग में फतहनगर प्रथम व बदनोर हवेली द्वितीय रहे । तरूण वर्ग में सलूम्बर प्रथम रहे । कबड्डी बाल वर्ग में फतहनगर प्रथम व द्वितीय बदनोर हवेली रहे। किशोर वर्ग में झाड़ोल प्रथम व बदनोर हवेली द्वितीय रहे ।तरूण वर्ग में झाड़ोल प्रथम रहे । विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया है । प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षण खेरवाडा बालिकाओं का जनजाति गेंदड नृत्य रहा जिसकी तारतम्यता ओर एकरूपता ने हर किसी को झुमने पर विवश कर दिया। खेरवाडा की छात्राएं जीत की खुशी में खेल के मैदान में ही पंक्ति में गाती हुई नृत्य करने लगी तो स्वयं जिला सचिव छात्राओं के बीच पहुंच उत्साह बढाने लगे । सेमारी के अनिल राज ,सोहन भणावत, कैलाश पुरोहित, प्रमोद व्यास,विनोद पुरोहित, रामेश्वर लाल जाट, चिकित्सक पवन जाट ,नायब तहसीलदार चन्द्र प्रकाश सहित गणमान्य व्यक्ति मंच पर उपस्थित रहे । प्रधानाध्यापक राजेन्द्र व्यास ने आभार व्यक्त किया।