चित्तौड़गढ़ / कपासन - पेयजल समस्या निराकरण पर मुस्लिम समाज ने विधायक जीनगर का आतिशबाजी कर जताया आभार
views
सीधा सवाल। कपासन। मुस्लिम समाज ने आतिशबाजी के साथ, मुंह मिठा करवाकर पेयजल समस्या के निराकरण के लिये विधायक का आभार व्यक्त किया।अंसारी समाज कोतवाल शराफत हुसैन भाटी ने बताया कि दरगाह शरीफ कपासन के बाहर नगर पालिका उपाध्यक्ष सैयद एजाज अली के नेतृत्व में मुस्लिम समाज विधानसभा कपासन ने नगर में व्याप्त ज्वलन्त पानी की समस्या के निराकरण करने के लिये आतिशबाजी के साथ एक दुसरे को मिठाई खिलाकर क्षेत्रीय विधायक अर्जुन लाल जीनगर का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।सैयद समाज प्रदेश अध्यक्ष एवं नगर पालिका उपाध्यक्ष सैयद एजाज अली ने बताया कि कपासन नगर में विगत कई समय से पेयजल की समस्या व्याप्त है। तथा नगर का एकमात्र जलस्त्रोत राजराजेश्वर तालाब भी सुखा पड़ा है। जिसे भरने के लिये क्षेत्रीय विधायक अर्जुन लाल जीनगर के अथक प्रयासों से बनास नदी से धमाणा कपासन डी. के फीडर के से विधानसभा के भोपालसागर, डीण्डोली, धमाणा, जाशमा, कपासन के तालाबों में पानी की आवक चालु हो गई है। साथ ही डी.के. फीडर के जीर्णोधार के लिये विधायक जीनगर द्वारा प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से अनुमानित 25 करोड़ की राशि स्वीकृत करा दी है जिसका कार्य भी प्रारम्भ हो चुका है।इस दौरान अल्पसंख्यक मोर्चा पुर्व जिलाध्यक्ष सैयद अशफाक अली, मंसुर ओठवाल, शाबिर पुंवार, कलीम मंसुरी, यासीन भाटी, जुनैद शैख, ईनायत अली, मकबुल अंसारी, वाजिद खान, यासीन सन्ना, फारूक पुंवार, शरीफ काजी, गफ्फार मंगलिया, हुसैन शाह, अलमास अली, शब्बीर करेला, मुबारिक पठान, जमील भाटी, सद्दाम, हारून छीपा, मोहसिन अली, जहीद पखरवट, शरीफ शाह, नईम अंसार, रशीद तुर्किया, ददु शाह सहित समाजजन मौजूद रहे।