views
व्यापारी मंडल से जीएसटी छूट पर चर्चा और सेवा शिविर का निरीक्षण करेंगी
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। सार्वजनिक निर्माण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा बाल अधिकारिता (राज्य मंत्री) एवं जिला प्रभारी मंत्री डॉ. मंजू बाघमार 24 सितंबर को चित्तौड़गढ़ का दौरा करेंगी। प्रभारी मंत्री व्यापारियों के साथ संवाद करेंगे एवं संवाद के दौरान जीएसटी बचत के पोस्टर का विमोचन भी करेंगी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) प्रभा गौतम ने बताया कि मंत्री डॉ. बाघमार प्रातः 11 चित्तौड़गढ़ आगमन के उपरांत व्यापारी मंडल पदाधिकारियों के साथ सरकार द्वारा जीएसटी में दी गई छूट के संबंध में भी विचार-विमर्श करेंगी। तत्पश्चात ग्रामीण विकास अभिकरण सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर विभिन्न विभागीय योजनाओं एवं गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा करेंगी।
तत्पश्चात राज्य सरकार द्वारा आयोजित शहरी सेवा शिविरों का निरीक्षण करेंगी तथा आमजन को उपलब्ध कराई जा रही सेवाओं का प्रत्यक्ष जायजा लेंगी।