views
ग्रामीण बढ़ चढ़ कर उत्साह से ले रहे भाग
सीधा सवाल। चिकारड़ा। नवरात्रि स्थापना को लेकर चिकारड़ा क्षेत्र के प्रत्येक गांव के साथ चिकारड़ा कस्बे में घट स्थापित करते हुए माता रानी की मूर्ति की स्थापना की। वहीं अनेक परिवारों में घट स्थापित किए गए तो कहि कहि परिवारों में माता रानी की प्रतिदिन पूजा अर्चना करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके साथ ही कस्बे में चामुंडा माता गरबा दल कालिका माता गरबा दल शीतला माता गरबा दल के सानिध्य में माता रानी के स्थान के साथ ही आसपास के क्षेत्र में विद्युत चलित भव्य डेकोरेशन किया गया। प्रथम नवरात्रा के आरंभ में शाम को माता रानी की आरती के साथ ही गरबा डांडिया का कार्यक्रम शुरू हुआ। इस अवसर पर विभिन्न दलों द्वारा कई प्रतियोगिताएं भी रखी गई जो समापन तक जारी रहेगी। आयोजक मंडल द्वारा गरबा डांडिया रमने को लेकर महिला पुरुषों की अलग-अलग व्यवस्था की है। तो छोटे बच्चों को भी अलग व्यवस्था दी गई। ग्रामीण द्वारा बताया गया कि उक्त आयोजित कार्यक्रम के चलते सनातन धर्म को बढ़ावा मिलेगा वहीं एक दूसरे में भाईचारा बढ़ेगा। कार्यक्रम के अंत मे आरती के साथ प्रसाद का वितरण किया जा रहा है । प्रसाद प्रतिदिन अलग-अलग भक्तों द्वारा वितरण की व्यवस्था रहती है । आसपास क्षेत्र के भटोली बागरियान , गुजरान, नंगाखेड़ा , टीलाखेडा , झाड़सादडी , आकोलागढ़, करोली, सारँगपुरा, नपवाली, भीमलोद, सोमवास के साथ अन्य कई गावो में भी गरबा दल के माध्यम मातारानी की स्थापना कर पूजा अर्चना के साथ गरबा डांडिया कार्यक्रम की शुरुवात की ।