views
सीधा सवाल। राशमी। स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत मंगलवार को यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शिविर का आयोजन कपासन विधायक अर्जुन लाल जीनगर के मुख्य आतिथ्य मे हुआ। शिविर में संस्था के फिजिशियन, शिशुरोग, नेत्र, डेंटल एवं अन्य रोगों के चिकत्सकों द्वारा मरीजों के ब्लडप्रेशर, शुगर, आँखों की जांचे कर उचित परामर्श प्रदान किया । विधायक जीनगर ने स्वास्थ्य जागरूकता, स्वच्छता, नियमित स्वास्थ्य परिक्षण को लेकर लोगों को जागरूक किया । विधायक जीनगर ने भी आंखों की जांच करवाई। बीसीएमओ डॉ. अनुराग भारद्वाज ने आयुष्मान भारत योजना, निक्षय पोषण योजना एवं महिलाओ के ए एन सी एवं अन्य कार्यक्रमों कि जानकारी के साथ एक टी बी मरीज को निक्षय पोषण किट प्रदान किया। शिविर में 312 मरीजों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिला।
कार्यकर्म मे भाजपा नेता दौलत पोखरना, सुनील रांका, प्रशासक बंशी लाल रेगर, नेमीचंद बाफना,कमलेश आचार्य,भगवान लाल जाट, लक्ष्मण अहीर , देवेंद्र रैगर सहित चिकित्सा विभाग डॉ.जमना लाल, डॉ.शुभम मीणा, डॉ.निर्मल, मुकेश शर्मा, श्यामलाल आर्य, भेरू लाल जीनगर, गोपाल जीनगर, लेहरु लाल रेगर, निशा गर्ग, सोनिया शर्मा सहित आशा एवं स्वास्थ्य कार्मिक उपस्थित रहे।