1008
views
views
सीधा सवाल। गंगरार। उपखण्ड के ग्राम पंचायत कुंवालिया में "स्वस्थ नारी - सशक्त परिवार" अभियान के तहत आयुष्मान आरोग्य मंदिर ( राजकीय आयुर्वेद औषधालय) - कुंवालिया में शिविर का आयोजन किया गया। जिसके तहत 22 महिलाओं, गर्भवती स्त्री एवं किशोरियों का सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण एवं NCD Screening (BP, Blood Sugar, Hb व Weight) कर आवश्यक औषधीयां वितरित की गई इसके साथ ही महिलाओं को दिनचर्या, रजाेचर्या, पोषण, गर्भिणी परिचर्या के संबंध में जानकारी दी गई। शिविर मे वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डाँ. शैलेंद्र सिंह मण्डलोई , वरिष्ठ कम्पाउंडर शम्भु लाल तेली, प्रशिक्षु नर्सेज पुनम सेन , सन्तोष बैरवा, पुजा लोहार व वंदना कंवर भीमावत ने सेवाएं दी है।