views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिला कलक्टर के निर्देशन में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत बाल अधिकारिता विभाग एवं चाइल्ड हेल्पलाइन टीम द्वारा मिल्लत पब्लिक स्कूल व मदरसा दारूल उलूम तमन्नाईया शेरे मुस्तफा, सावा में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के विद्यार्थियों को बाल विवाह निषेध की शपथ दिलाई गई। बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक ओमप्रकाश तोषनीवाल ने विद्यार्थियों को बाल विवाह के दुष्परिणामों की जानकारी देते हुए बताया कि बाल विवाह एक दंडनीय अपराध है। उन्होंने कहा कि यदि कहीं बाल विवाह की सूचना मिले तो तुरंत चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर सूचना दें, जिसकी पहचान गोपनीय रखी जाती है।
साथ ही विद्यार्थियों को बाल अधिकार, बालश्रम निषेध तथा नशा मुक्ति से संबंधित जानकारियां प्रदान की गईं। चाइल्ड हेल्पलाइन एवं बाल अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से भी विद्यार्थियों को अवगत कराया गया।
कार्यक्रम में शिक्षा विभाग से लोकश सोनी, चाइल्ड हेल्पलाइन से इरफान शोरगर, विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहम्मद इसराइल खान, शिक्षक इनायत शेख, जाहेदा खान, भेरूलाल तेली, शबाना खान, शैफाली शेख सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।