views
सीधा सवाल। निंबाहेड़ा।
राष्ट्रीय दशहरा मेला परिसर में श्री कल्लाजी वैदिक विश्विद्यालय एवं प्राकृतिक आयुर्वेदिक चिकित्सालय की प्रदर्शनी का उद्घाटन पूर्व विधायक अशोक नवलखा एवं जिला प्रमुख गब्बर सिंह ने अहीर मोली बन्धन खोलकर किया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी में आयुर्वेदिक पद्धति से विभिन्न रोगों की ईलाज प्रक्रिया, एवं विश्वविद्यालय द्वारा स्वनिर्मित आयुर्वेदिक धूप बत्ती एवं स्वास्थ्य सबंधित काढ़े की बारीकी से अवलोकन करते हुए उसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की। पूर्व विधायक नवलखा एवं उपस्थित अतिथियों को प्रदर्शित सामग्री के बारे में श्री कल्लाजी वैदिक विश्विद्यालय चेयरमैन कैलाश चन्द्र मूंदड़ा एवं कुलपति प्रो. महेश दीक्षित ने जानकारी से अवगत कराया। इस अवसर पर अतिथियों ने प्रदर्शनी में लगाए गए स्वास्थ सबंधित काढ़ो का भी सेवन किया। विश्वविद्यालय द्वारा लगाई गई आयुर्वेदिक सबंधी प्रदर्शनी देखने के लिए लोगो मे खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।