views
सीधा सवाल। निंबाहेड़ा।
मेवाड़ के प्रसिद्ध श्री शेषावतार कल्लाजी वेदपीठ मंदिर पर शारदीय दस दिवसीय नवरात्रि के अनुष्ठान जारी है । हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कल्लाजी वेदपीठ पर शारदीय नवरात्रि के अनुष्ठान आश्विन शुक्ला प्रतिपदा को शुभ महूर्त में घट स्थापना के साथ प्रारंभ हुए । मंगला वेला में सत चंडी मां बगला मुखी की प्रतिमा स्थापित की गई ।वेदपीठ के आचार्यो ने बताया कि इस दौरान बगला मुखी के एकोनविंशति अक्षर मंत्र के 21 लाख जाप और एकाक्षरी अक्षर बीज मंत्र के सवा लाख जाप किये जा रहे है । साथ ही बगला सप्त चंडी के पाठ भी हो रहे है । उन्होंने बताया कि मां दुर्गा के अष्टम स्वरूप मां बगलामुखी की श्रद्धा पूरित प्रतिमा की वेदपीठ पर स्थापना की गई है । इस दौरान विशेष अनुष्ठान करने के साथ ही दुर्गा अष्टमी को पंच कुंडीय दुर्गा महायज्ञ आयोजित किया जाएगा। वेदपीठ के आचार्यो एवं बटुकों द्वारा बगला सप्त चंडी के पाठ करते हुए सर्वत्र सुख शांति की कामना की रही है । उन्होंने बताया कि मां दुर्गा के मंत्र जाप करने से नौ ग्रहों में से किसी भी ग्रह की दिशा विपरीत होने पर सुख शांति मिलती हैं।