views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिला बाल संरक्षण इकाई एवं बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक ओमप्रकाश तोषनीवाल के निर्देशन में शुक्रवार को चित्तौड़गढ़ शहर में बाल भिक्षा एवं बाल श्रम उन्मूलन अभियान के अंतर्गत रेस्टोरेंट व भोजनालयों पर संयुक्त कार्यवाही की गई।
इस दौरान चाइल्ड हेल्पलाइन, मानव तस्करी विरोधी यूनिट एवं पुलिस कोतवाली टीम द्वारा किला रोड स्थित विभिन्न प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर संचालकों को समझाइश दी गई कि वे 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चों से किसी भी प्रकार का बाल श्रम नहीं करवाएँ।
कस्बा चौकी प्रभारी कैलाशचंद्र (एएसआई) ने बताया कि सभी संचालकों से बाल श्रम नहीं करवाने संबंधी शपथ पत्र भरवाए गए हैं। इन प्रतिष्ठानों का प्रतिमाह फॉलोअप निरीक्षण किया जाएगा और यदि किसी भी स्थल पर बाल श्रम पाया जाता है तो संबंधित नियोक्ता के विरुद्ध किशोर न्याय अधिनियम के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
कार्यवाही के दौरान पुलिस कोतवाली जाप्ता, मानव तस्करी विरोधी यूनिट के हेड कानि पुखराज सिंह, महिला कानि सुशीला कंवर तथा चाइल्ड हेल्पलाइन के काउंसलर करण जीनवाल सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।