views
सीधा सवाल। निम्बाहेडा। ग्राम पंचायत कोटडीकला एवं मरजीवी के राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर विधायक श्रीचंद कृपलानी की अध्यक्षता एवं शिविर प्रभारी विकास पंचोली, उपखण्ड अधिकारी, निम्बाहेडा, सहायक शिविर प्रभारी लक्ष्मण लाल खटीक, विकास अधिकारी, निम्बाहेडा के निर्देशन में ग्रामीण सेवा शिविर, प्रातः 10.00 बजे से आयोजित हुआ, जिसमें समस्त विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी शिविर स्थल पर अपने-अपने विभागों की जानकारी योजनाओं के बेनर पोस्टर लगाये गये एवं पात्र आमजन को अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ प्राप्त हो इस हेतु इन्हें अवगत कराया जाकर योजनाओ से लाभान्वित किया गया ।
शिविर में बडी संख्या में ग्रामवासी एवं गब्बर सिह अहिर जिला प्रमुख चितौडगढ पूर्व विधायक अशोक नवलखा, राजेन्द्र सिंह, पश्चिमी मण्डल अध्यक्ष, अशोक जाट पूर्व उपप्रधान, पं०स०-निम्बाहेडा एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण उपस्थित हुए। ग्रा०पं० कोटडीकला एवं मरजीवी शिविर के दौरान 11-11 आपसी सहमती विभाजन के प्रकरण, ग्राम पंचायत मरजीवी में 103 नामान्तरण, 155 खाता शुद्धि के प्रकरणों, ग्राम पंचायत कोटडीकला में 181 खाता शुद्धिकरण के व नामान्तरण के 83 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। शिविर के दौरान चिकित्सा विभाग द्वारा 311 व्यक्तियों के शुगर एवं बीपी के स्तर की जाँच की गई। इसी प्रकार शिविर में उपस्थित समस्त ग्रामवासियों एवं उनके परिवादो का सभी विभागों के अधिकारी एवं कार्मिको के द्वारा निस्तारित किया जाकर आमजन को सन्तुष्ट किया गया। लाभार्थियों द्वारा राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
आगामी शिविर 27 सितम्बर को ग्राम पंचायत निम्बोदा एवं मैलाना के राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर आयोजित होगा, जिसमे अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों को राज्य सरकार की विभिन्न लाभकारी योजनाओं से लाभान्वित हो सके, शिविर प्रभारी विकास पंचोली, उपखण्ड़ अधिकारी, निम्बाहेडा द्वारा आमजन को शिविर में उपस्थित होने हेतु आग्रह किया गया।