views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025 के अंतर्गत शुक्रवार को हनुमान मंदिर सेंती पर सामूहिक श्रमदान का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य मार्गों, नालों-नालियों की सफाई, C&D वेस्ट हटाना, झाड़ियों की कटाई एवं GVP पॉइंट्स की सफाई की गई। मौके पर उपस्थित जनसमूह को स्वच्छता शपथ भी दिलाई गई।
अभियान के तहत आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए सोर्स सेग्रीगेशन, होम कम्पोस्टिंग, सिंगल यूज प्लास्टिक बैन एवं पर्यावरण अनुकूल उत्पादों के उपयोग को बढ़ावा देने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही कचरा संग्रहण वाहनों में गीला व सूखा कचरा अलग-अलग डालने और घर पर दो डस्टबिन के उपयोग की समझाइश दी गई।
इस श्रमदान में नगर परिषद कार्मिक, MSRGY कार्मिक, स्वयं सहायता समूह की महिलाएँ तथा स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत सद्भावना केंद्रों पर सहयोग
मुख्यमंत्री सद्भावना केंद्रों पर अनुपयोगी एवं पुरानी वस्तुओं—जैसे कपड़े, जूते-चप्पल, किताबें एवं खिलौने—संग्रहित कर जरूरतमंदों को वितरित किए गए। बच्चों को खिलौने मिलने पर वे आनंदित हो उठे। यह पहल बच्चों की खुशी के साथ-साथ उनके सामाजिक व भावनात्मक विकास के लिए भी सार्थक साबित हुई।
विद्यालयों में जागरूकता गतिविधियाँ
स्वच्छता अभियान के तहत परिषद टीम ने स्कूलों में विद्यार्थियों को सोर्स सेग्रीगेशन, होम कम्पोस्टिंग, हैंड वाशिंग, सिंगल यूज प्लास्टिक बैन एवं सद्भावना केंद्रों की जानकारी दी और उन्हें स्वच्छता शपथ दिलाई।
नवरात्र महोत्सव को क्लीन-ग्रीन उत्सव के रूप में मनाने की पहल
अभियान के अंतर्गत नवरात्र महोत्सव को क्लीन ग्रीन उत्सव के रूप में मनाने हेतु आमजन को सिंगल यूज प्लास्टिक बैन, इको-फ्रेंडली उत्पादों के उपयोग तथा धार्मिक व घरेलू कार्यक्रमों को जीरो वेस्ट इवेंट के रूप में आयोजित करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसी कड़ी में पर्यावरण हितैषी पंडाल स्थापित कर महिला सफाई मित्रों के साथ सामूहिक सफाई कर रंगोली सजाई गई।