views
भाजपा की प्रदेश कार्यशाला जयपुर मे संपन्न
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। आत्म निर्भर भारत अभियान वैश्विक चुनौती से सामना करने के लिए भारत के महती आवश्यकता है l यह बात आत्मनिर्भर अभियान के राष्ट्रीय सह संयोजक सांसद भोला सिंह ने जयपुर में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यशाला के दौरान कहीं। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी मनोज पारीक ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के आत्मनिर्भर भारत अभियान की प्रदेशस्तरीय कार्यशाला शनिवार को जयपुर में संपन्न हुई । कार्यशाला में जिले की ओर से जिला संयोजक रघु शर्मा ,आत्मनिर्भर अभियान की मॉनिटरिंग टीम में उदयपुर संभाग के श्रवण सिंह राव ,सह संयोजक भूपेंद्र सिंह भाटी डगला का खेडा , रतन लाल पुरबिया कांटी सम्मिलित हुए l कार्यशाला में सांसद एवं इस अभियान के राष्ट्रीय सह संयोजक भोला सिंह ने कहा कि विभिन्न चरणों में आत्मनिर्भर अभियान 25 सितंबर से 25 दिसंबर तक चलेगा, इसमें विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसके माध्यम से देश में हर आदमी आत्म निर्भर भारत बने इसके लिए जन जागरण होगा l समय-समय पर विद्यालय, महाविद्यालय ,व्यापारी, विद्यार्थी, किसान, महिला एवं युवा को साथ लेकर आत्म निर्भर भारत की ओर बढ़ने की दिशा में कार्य होगा l विभिन्न प्रकार के सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे l राजस्थान के संयोजक सांसद दामोदर अग्रवाल ने भी संबोधित किया l इस अवसर पर प्रदेश कार्यशाला में अतिथियों का स्वागत रघु शर्मा एवं श्रवण सिंह राव ने भी किया l उसके साथ ही कार्यशाला के अंत में वरिष्ठ आदिवासी नेता एवं राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री हेमंत मीणा के पिता पूर्व मंत्री नंदलाल मीणा के निधन पर श्रद्धांजलि भी दी गई।