views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। राजकीय कन्या महाविद्यालय, चित्तौड़गढ़ में प्राचार्य डॉ. गौतम कुमार कुकड़ा के नेतृत्व एवं निर्देशन में एनएसएस एवं आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में सांस्कृतिक सृजन पखवाड़ा के अंतर्गतविकसित भारत 2047 थीम पर क्विज़ एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ जसप्रीत कौर ने बताया क्विज़ प्रतियोगिता ऑनलाइन मोड में आयोजित हुई, जिसमें छात्राओं ने सतत विकास, महिला सशक्तिकरण, युवा भागीदारी, किसानों की भूमिका, डिजिटल इंडिया, हरित ऊर्जा आदि विषयों से जुड़े प्रश्नों के उत्तर देकर अपनी जानकारी और दृष्टिकोण को प्रस्तुत किया। प्रतिभागी छात्राओं को Viksit Bharat Young Leaders Dialogue (VBYLD) 2026 से संबंधित सर्टिफिकेट ऑफ पार्टिसिपेशन भी प्रदान किए गए। इसी क्रम में आयोजित निबंध प्रतियोगिता में छात्राओं ने कलम के माध्यम से भारत के विकसित भविष्य की परिकल्पना प्रस्तुत की। निबंधों में शिक्षा, स्वास्थ्य, आत्मनिर्भरता,विज्ञान-प्रौद्योगिकी, पर्यावरण संरक्षण और समावेशी समाज जैसे विविध पहलुओं पर विचार व्यक्त किए गए। इस अवसर पर आईक्यूएसी समन्वय डॉ महावर ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएँ छात्राओं में न केवल ज्ञान और लेखन क्षमता का विकास करती हैं, बल्कि उन्हें राष्ट्र के निर्माण में सक्रिय योगदान देने के लिए प्रेरित भी करती हैं। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सुल्ताना बी पठान द्वितीय स्थान निकिता माली एवं रचना पुर्बिया व तृतीय स्थान हर्षिता सुखवाल ने प्राप्त किया। निर्णायक की भूमिका शंकर मीणा, डॉ. श्याम सुंदर पारीक एवं डॉ. गोपाल जाट ने निभाई। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त संकाय सदस्य डॉ.इरफान अहमद डॉ. लोकेश जसोरिया, रेखा मेहता, डॉ. ज्योति कुमारी, जयश्री कुदाल, रिंकी गुप्ता, डॉ. प्रीतेश राणा, दिव्या चारण आदि सभी उपस्थित रहे।