views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। थाना निकुम्भ पर शनिवार को नवरात्रा महोत्सव, दशहरा मेला एवं आगामी त्यौहारों को लेकर शांति समिति, सीएलजी सदस्य, ग्राम रक्षक व पुलिस मित्रों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में बड़ीसादड़ी डिप्टी एसपी देशराज, एसडीएम बड़ीसादड़ी व थानाधिकारी रामसिंह मौजूद रहे। बैठक में करीब 70 से 80 लोग शामिल हुए, जिनमें कस्बा निकुम्भ सहित गरदाना, मिन्नाणा, भालोट, भाणुजा, पिंड, नपावली, उठेल, करोली, पुनावली आदि गांवों के प्रतिनिधि शामिल रहे। बैठक में नवरात्रा एवं गरबा महोत्सव कार्यक्रमों के साथ ही कस्बा निकुम्भ में दशहरा मेले के आयोजन पर चर्चा की गई। यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने, दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण नहीं करने तथा मेले में आने वाले आगंतुकों को सुरक्षा प्रदान करने के मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया गया। इसके साथ ही पुलिस द्वारा की जाने वाली रात्रि गश्त, आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय पैदा करने के लिए पुलिस की कार्यशैली पर भी चर्चा हुई।